टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में आने वाल है ये बड़ा ट्विस्ट , जानिए सबसे पहले…

सीरत और मनीष के बीच हुए इस झगडे के बीच कुछ ऐसे हो जाएगा, की मनीष को बचाते हुए सीरत का साथ उनके गालों पर लगेगा. देखने वालों को लगेगा कि वो कार्तिक के पापा को थप्पड़ मार रही हैं.

सीरत को इस तरह से अपने पापा पर हाथ उठता देख कार्तिक को बहुत बड़ा झटका लगेगा. सिर्फ कार्तिक ही नहीं सीरत की इस हरकत से पूरा गोयनका परिवार दंग रह जाएगा. इसी बात का फायदा उठाते हुए रिया उनके और सीरत के बीच और ज्यादा ग़लतफ़हमी पैदा करने की कोशिश करेगी

भले ही सीरत ( Shivangi Joshi ) के घर आने से कार्तिक और गायु खुश हैं लेकिन कार्तिक ( Mohsin Khan ) के पापा मनीष को ये बात बिलकुल रास नहीं आ रही हैं.

जब जब मनीष सीरत का ऐटिटूड देखते हैं उन्हें उस पर गुस्सा आ जाता हैं. सिर्फ गुस्सा ही नहीं सीरत के इरादों पर भी मनीष को बड़ा शक हैं. सिर्फ मनीष ही नहीं दादी को भी सीरत से नफरत हैं.

आने वाले एपिसोड में सीरत और मनीष एक दूसरे के आमने सामने आएंगे. दोनों के बीच की बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि गुस्से में मनीष सीरत को ‘गोल्ड डिगर’ कहेंगे.

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं ( Ye Rishta Kya Kahlata Hai ) में अब धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला हैं. इस ट्विस्ट के वजह से फिर एक बार कार्तिक ( Kartik ) और सीरत ( Sirat ) की दुनिया में तूफान आने वाला हैं.

दरअसल पिछले एपिसोड में हम ने देखा, कार्तिक और सीरत धीरे धीरे एक दूसरे को समझने लगे हैं. पहले की तरह उनमें कोई ग़लतफहमी भी नहीं होती दिख रही हैं.

इतना ही नहीं कार्तिक और नायरा ( Kartik Naira ) के बेटे कायरव ( Kairav ) के लिए अब सीरत गोयनका हाउस ( Goenka House ) भी आ गईं हैं. इतना ही नहीं, कायरव के जिद्द पर कार्तिक और सीरत ने एक साथ पूजा भी की थी.