चीन और अमेरिका के बीच तनातनी, जानिए किसके पास है कितने हथियार कौन जीतेगा

ग्लोबल वर्ल्ड के एक रिपोट के अनुसार अगर रैंक की बात करें तो अमेरिका की सैन्य ताकत पहले नंबर पर है जबकि चीन सैन्य ताकत के मामले में तीसरे नंबर पर है।

अमेरिका को दुनिया का सुपरपावर माना जाता हैं। अमेरिका के पास 14 लाख सैनिक हैं। साथ ही साथ अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बेस्ट कमांडो हैं। जबकि चीन के पास 21 लाख 83 हज़ार सैनिक हैं।

बीते कुछ दिनों से चाइना और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बीच तनातनी कुछ ज्यादा ही गरम हो चुकी है। दोनों देश युद्ध के कगार पर आ चुकी हैं और दोनों ने अपने मिसाइल एक दूसरे की और कर रखे हैं तो यह तो निश्चित है कि युद्ध की घोषणा कभी भी हो सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों देशों में से अगर युद्ध होता है तो कौन जीतेगा और कौन ताकतवर रहा है।

एक रिपोट के अनुसार अमेरिका के पास कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 2085 और चीन के पास इसकी संख्या 1232 है। इस मामले में अमेरिका चीन से काफी आगे हैं।

अमेरिका के पास अटैक हेलिकॉप्टर 967 और चीन के पास 281 अटैक हेलिकॉप्टर।

अमेरिका के पास टैंक 6289 जबकि चीन के पास 3500 टैंक हैं।

अमेरिका के पास 715 जंगी जहाज हैं। जबकि चीन के पास 371 जंगी जहाज़ हैं।