कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए इस प्रौद्योगिकी संस्थान ने तैयार किया किट, अब जल्द मिलेगी…

कोरोना  संक्रमण की जाँच के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने एक जाँच किट तैयार किया है। दावा किया गया है कि इस किट से जाँच सबसे सस्ती होगी।

आईआईटी दिल्ली स्थित कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने इस किट का निर्माण किया है। किट पर आईसीएमआर की मंजूरी लेने वाला आईआईटी दिल्ली ऐसा पहला संस्थान है।

बताते चलें कि चाइना से भी हिंदुस्तान ने जाँच किट का आयात किया था लेकिन उसकी गुणवत्ता व परिणामों को लेकर कई तरह की परेशानियां सामने आईं थीं। शोध से जुड़े प्रोफेसर बिस्वजीत कुंडु ने बोला कि वैसे किट की सटीक मूल्य नहीं बता सकते हैं,

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार इस टेस्ट किट को आईआईटी ने पेटेंट करवा लिया है। इसे आईआईटी दिल्ली के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रॉसफर ने पेटेंट किया है। आईआईटी दिल्ली के सभी शोध इसी के नाम पर पेटेंट किए जाते हैं। कुंडु ने बताया कि इस किट को 9 अप्रैल को आईसीएमआर को दिया गया था उसके बाद उन्होंने कुछ जाँच की व किट को मंजूरी दे दी गई।