कोरोना वायरस : दुनियाभर में मृतकों की संख्या पहुची इतनी…, 28 लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित

कोरोना वायरस से निपटने में एक प्रमुख कदम के तहत अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने घर पर कोविड-19 की जांच करने में सक्षम पहले किट को मंजूरी दे दी है, जिससे कोरोना वायरस की जांच हर घर तक पहुंचने की उम्मीद है।

 

अमेरिकी कंपनी ‘लैब कॉर्प’ ने ऐसे पहले घरेलू टेस्ट किट को विकसित किया है।अमेरिका में इस जांच की कीमत 119 डॉलर रखी गई है। इस कंपनी की पूरे देश में चिकित्सा प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं।

नवंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अभी तक दुनियाभर में 1,97,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

अमेरिका में कोरोना के मामले छह देशों स्पेन (2,19,764), इटली (1,92,994), फ्रांस (1,59,495), जर्मनी (1,54,545), ब्रिटेन (1,44,635) और तुर्की (1,04,912) के कुल मामलों से भी अधिक हैं।

ट्रंप प्रशासन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि घातक कोरोना वायरस का उपचार खोजने के लिए 72 चिकित्सकीय परीक्षण किए जा रहे हैं और 211 परीक्षण योजना के चरण में हैं।

पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से अब तक एक लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं .

28 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि आठ लाख लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 52 हजार को पार कर गई है और नौ लाख 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।