छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर जाएंगे अमित शाह , जहां नक्सलियों ने किया था हमला

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने रविवार (04 अप्रैल) को जानकारी दी है कि नक्सली हमले वाले घटनास्थल से अबतक 22 जवानों के शव बरामद हुए हैं।

जिसमें से डीआरजी के 8 जवानों, सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के 7 जवानों, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के 1 जवान और एसटीएफ के 6 जवानों के शव को बरामद कर लिया गया है। कोबरा बटालियन का एक जवान अब भी लापता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार (05 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था।

गृह मंत्री अमित शाह सुकमा-बीजापुर बॉर्डर का दौरा करने के बाद घायल जवानों से अस्पताल में मिलने जाएंगे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा सीमा पर हुई मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए हैं।

हालांकि एक जवान की इसमें ये नाम के अलावा बाकी चीजों की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। ये साल 2021 की अब तक की सबसे बड़ी नक्सली घटना बताई जा रही है। नक्सली हमले के बाद अमित शाह ने रविवार की शाम दिल्ली में एक हाई-लेवल की मीटिंग भी की थी।