जल्द बंद होने वाली है Mitsubishi Pajero SUV, जानिए ये है वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्सुबिशी ने आशंका जताई है कि मार्च 2021 को खत्म होने वाले चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 1.3 बिलियन डॉलर (140 बिलियन येन) का ऑपरेटिंग लॉस होने का अनुमान है. इसी नुकसान को देखते हुए कंपनी ने कर्मचारियों उत्पादन को घटाने की योजना बनाई है.

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से मित्सुबिशी को पिछले 18 साल का सबसे बड़ा नुकसान होने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी नुकसान को देखते हुए मित्सुबिशी ने पजेरो एसयूवी को बंद करने का फैसला किया है.

ताजा मामले में जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर मित्सुबिशी मोटर्स कॉर्पोरेशन (Mitsubishi Motors Corporation) ने Mitsubishi Pajero SUV को बंद करने की तैयारी कर ली है.

कोरोना वायरस महामारी  की वजह से दुनियाभर की कंपनियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. ऑटो सेक्टर (Auto Sector) भी इस महामारी से अछूता नहीं है.