कोरोना वायरस को मात देकर क्वारैंटाइन में समय बिता रही ये सिंगर, भगवान् को किया शुक्रिया

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस को मात देकर फिलहाल क्वारैंटाइन में समय बिता रहीं हैं। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कोरोनावायरस महामारी फैलाने के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

इन के बीच कनिक ने इस जानलेवा बीमारी का पूरी हिम्म्त से सामना किया व वायरस को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस चली गई. इन दिनों वो अपने परिावर संग ही समय बीता रही हैं. घर जाने के बाद पहली बार कनिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है.

इस तस्वीर में कनिका बालकनी में अपने माता-पिता संग बैठकर चाय का लुफ्त उठाती हुई नज़र आ रही हैं. फोटो में कनिका बहुत ज्यादा खुश दिखाई दे रही हैं. ये उनके अच्छा होने के बाद की पहली तस्वीर है. जो उन्होंने इंस्टाग्राम ( ) पर शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है-‘आपको बस एक नरम मुस्कान, एक नरम दिल व एक गर्म चाय का कप चाहिए.’ उन्होंने लोगों को घर पर रहने की सलाह दी. उनके फैंस उनकी तस्वीर पर उन्हें अच्छा होने की मुबारकबाद भी दे रहे हैं. इस वक्त कनिका अपने लखनऊ वाले घर में ही उपस्थित हैं.