बेकाबू हुई कोरोना की दूसरी लहर , राहुल गांधी ने सरकार को बताया ऐसा…

भारत ने शुक्रवार को कोरोना के मामलों में नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 2,17,353 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. ये देश में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. जबकि शुक्रवार को 1185 लोगों की भी मौत हुई है, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

 शिरोमणि अकाली दल की नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी बताया कि उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब ज्यादा बेकाबू हो गई है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अब लोगों को डराने लगी है.

गुरुवार को देश में पहली बार कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख को पार गई. महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तर प्रदेश में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. उधर, जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था भी कम पड़ती जा रही है.

अस्पतालों में बेड्स ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है. इस बीच इसे लेकर सियासत भी जारी है. विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है.