लॉकडाउन के कारण स्कूल व कॉलेज आखिर कब होंगे शुरू, खुलते ही इन चीजों पर लगेगी रोक

लॉकडाउन के कारण स्कूल व कॉलेज लंबे अरसे से बंद हैं. अब इनके दोबारा खुलने पर क्लास, मेस, पुस्तकालय, छात्रावास, कैंटीन, स्कूल बस में बैठने की व्यवस्था आदि में सामाजिक दूरी के नियम पालन के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश तैयार कर रहे हैं.

इन्हीं दिशानिर्देश के आधार पर बोर्ड, जेईई मेन, नीट सहित अन्य इम्तिहान आयोजित की जाएगी. ऑफिसर के मुताबिक, जून जुलाई में जब भी शिक्षण संस्थान खुलेंगे, सामाजिक दूरी को बनाये रखना कठिन होगा. क्योंकि स्कूल बस से लेकर कक्षा में एक मीटर की दूरी बनाए रखना संभव नहीं है. विद्यार्थियों को समूह में बैठने से कैसे रोका जाएगा.