रिक्शा चालक ने बेटी की शादी पर पीएम मोदी को भेजा न्योता और फिर पीएम मोदी ने किया ये…

यूपी में रहने वाला एक रिक्शा चालक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। उसके हाथ में एक ऐसी चिट्ठी है, जिसने उसे रातों-रात ख़ास और मशहूर बना दिया।

दरअसल, यहां रहने वाले मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी तय की। लेकिन इसके बाद उसने इस शादी में पीएम मोदी को भी आमंत्रित कर दिया। लेकिन इसके बाद उसकी बेटी की शादी के दिन जो हुआ, उसने सभी को हैरान और मंगल को आश्चर्यचकित कर दिया।

वाराणसी की सड़कों पर रिक्शा चलाने वाले मंगल केवट के आज हर जगह चर्चे हैं। आखिर हो भी क्यों न, उनके हाथ ऐसी चीज ही लगी है।

वाराणसी के डोमरी गांव में रहने वाले मंगल की बेटी की शादी 12 फरवरी को थी। उन्होंने इसका निमंत्रण पीएम मोदी को भी दिया था। मंगल ने एक चिट्ठी लिखकर मोदी जी से उनकी बेटी की शादी में शामिल होने की रिक्वेस्ट की थी।

मंगल ने अपने दोस्तों के कहने पर शादी का निमंत्रण पत्र पीएम मोदी के नाम दिल्ली और एक कार्ड वाराणसी में ही भेजा था।

12 फरवरी को उसकी बेटी की शादी थी। इस दौरा अचानक एक शख्स ने मंगल के पास आकर उन्हें एक चिट्ठी थमाई।

ये चिट्ठी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पीएम मोदी ने उन्हें भेजी थी।

पीएम ने मंगल को उनकी बेटी की शादी पर बधाई दी। साथ ही ना आने पाने के लिए अफसोस भी जताया। साथ ही चिट्ठी में उन्होंने बेटी को आशीर्वाद भी दिया।

बता दें कि मंगल उसी डोमरी गांव के रहने वाले हैं, जिसे पीएम मोदी ने गोद लिया था। ऐसी में मंगल ने बताया कि उसकी बेटी पीएम मोदी की भी बेटी है।