रेलवे ने यात्रियों को दी ये बड़ी सौगात , इन स्पेशल ट्रेनों का बदला रूट, लखनऊ से लेकर…

रेलवे प्रशासन के मुताबिक 10 और 17 मार्च को काठगोदाम से चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल रेलगाड़ी बदले मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

11 और 18 मार्च को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी बदले मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी। 09037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल रेलगाड़ी को 09 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से बदले मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाया जा रहा है।

रेलवे 11 मार्च को 02512 त्रिवेंद्रम कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 50 मिनट, 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को 55 मिनट, 02563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 55 मिनट, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रास्ते में 15 मिनट रोक पर चलाएगा।

रेलवे ने लखनऊ मंडल के अंतर्गत डोमिनगढ़-जगतबेला और चुरेब-मुंडेरवा रेल खंडों के बीच सब-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस वजह से दिल्ली, मुम्बई और काठगोदाम से चलने वाली रेलगाड़ीें अलग-अलग तारीखों में बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इसके अलावा कई रेलगाड़ियां को रास्ते में रोक कर भी चलाया जाएगा।

इसलिए दिल्ली, मुम्बई और काठगोदाम से चलने वाली रेलगाड़ियां अलग-अलग तारीखों में बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (05203) का संचालन 22 मार्च से प्रतिदिन किया जाएगा।

ये स्पेशल रेलगाड़ी बरौनी जंक्शन से रात 8:25 बजे चलेगी। वापसी में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (05204) का संचालन 23 मार्च से किया जाएगा। ये स्पेशल रेलगाड़ी लखनऊ जंक्शन से अपराह्न 3:15 बजे चलेगी।

रेलवे प्रशासन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (05203) का संचालन 22 मार्च से प्रतिदिन करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डोमिनगढ़-जगत बेला और चुरेब-मुंडेरवा रेल खंडों के बीच मंगलवार से सब-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।