इटली के लोगो ने एक घंटे में किया ये, रचा इतिहास

जलवायु बदलाव जैसे गंभीर मामले को इटली ने स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में जरूरी रूप से शामिल कर लिया है  ऐसा करने वाला वह संसार का पहला देश बन गया है.

एजुकेशन मंत्री लॉरेंजो फिओरामोंटी ने बताया कि अगले वर्ष सितंबर से शुरु होने वाले एजुकेशन सत्र की आरंभ से ही देश के सभी स्कूल जलवायु बदलाव के मामले पर हफ्ते में कम से कम एक घंटा जरूर देंगे.

स्थिरता  जलवायु को अपने एजुकेशन मॉडल का केन्द्र बनाने के लिए मंत्रालय को भी बदला जा रहा है. इसके   अतिरिक्त  बाकी विषयों भूगोल, गणित  भौतिकी की पढ़ाई को पहले की तरह जारी रखेंगे.