कोरोना के बाद विश्व में आएगी ये महामारी, हर रोज होगी इतनी मौते

अब यूनाइटेड नेशन ने पूरे जहान को कोरोना वायरस  महामारी के बाद आने वाली एक और महामारी से चेताया है। कोरोना के बाद विश्व के हालत सुधरने में काफी समय लगेगा और इसी बीच एक और महामारी दस्तक देगी।

 

बता दें कि विश्वभर में आज के समय में 82 करोड़ लोग भूखे सोते हैं। यदि कोरोना वायरस  महामारी से हालात जल्द नही सुधरेंगे तो भुखमरी की महामारी विश्व भर में दस्तक देगी।

UN ने कहा है कि कोरोना वायरस  के कहर के बाद दो और कहर देखने को मिलेगी। इनमें पहला भुखमरी का कहर है और दूसरा आकाल।
यूनाइटेड नेशन के अनुसार, कोरोना वायरस  के भुखमरी से 3 महीने तक जूझते रहेंगे और इस दौरान हर दिन 3 लाख लोगों की मौत होती रहेगी। कोरोना महामारी से आज विश्व में हजारों की तादाद में मौते हो रही है।

चीन की वुहानशहर से फैली कोरोना वायरस  महामारी आज पूरे विश्व में तबाही मचा रखी है। पूरे विश्व में 2 लाख के करीब लोग मर चुके हैं।

इस वायरस से अभी तक 26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जिनकी जान खतरे में हैं। इस महामारी ने पूरी दुनियां की चक्की बंद कर दी है। गरीब लोगों की मजदूरी बंद हो गयी है जिससे वो 2 समय के खाना के लिए तरस रहे हैं।