WUHAN, Jan. 27, 2020 (Xinhua) -- Members of the medical team of the Second Military Medical University receive praise from a patient at Hankou Hospital in Wuhan, central China's Hubei Province, Jan. 27, 2020. The medical team from the Second Military Medical University helps Hankou Hospital on problems concerning the capability of the hospital and the serious shortage of medical staff. The medical team plans to set up respiratory wards and two 78-bed wards at Hankou Hospital. Xinhua/UNI PHOTO-11F

कोरोना वायरस : अब प्राइवेट अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज, सरकार ने दिया आदेश

ममता सरकार ने अस्पतालों को ये भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां ये नोटिस भी चस्पा करें कि  कोरोना वायरस  के मरीजों का उपचार FREE में किया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वेस्ट बंगाल में कोरोना वायरस  के कुल 456 केस आए हैं जिसमें से 362 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक 79 लोग ठीक हुए हैं जबकि 15 लोगों की जान चली गई है।

वहीं कोविड-19 से लड़ने में राज्य की तैयारियों को देखने के लिए केंद्र की दो टीमें वेस्ट बंगाल के दौरे पर हैं। केंद्र की इस टीम ने कोलकाता के पास राजरहाट क्षेत्र स्थित एक पृथक केंद्र का दौरा किया, ताकि कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया जा सके।

वेस्ट बंगाल सरकार ने निजी अस्पतालों को  कोरोना वायरस के मरीजों का फ्री उपचार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का उपचार करें और इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।