दुनियाभर में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या हुई 1 लाख 80 हजार के पार, अब आगे होगा ये…

दुनिया भर में कोरोना वायरस  से मौतों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है। अबतक एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। यह आंकड़ा आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है। यह वायरस पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन  में सामने आया था।

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन  बुधवार को चेता चुका है कि कोरोना वायरस मानव समुदाय के साथ लंबे वक्त तक रहेगा। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य संबंधी संस्था ने कहा कि अफ्रीका, सेंट्रल व दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में महामारी की शुरुआत में खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। वहीं, इसके शीर्ष अधिकारी ने वैश्विक यात्रा से बैन हटाने में जल्दबाजी न करने की सलाह दी है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए दुनिया भर में कोरोना फाइटर्स यानी स्वास्थ्य सेवा बिरादरी कड़ी मेहनत कर रही है।