पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज देखने को मिला ये बदलाव, जानिये आज का रेट

कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन से सब ठप है. देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का रेट नहीं बदला है. आज भी इनके दामों में स्थिरता है.

पेट्रोल और डीजल  की कीमतों में लगातार स्थिरता का रुख देखने को मिल रहा है. तेल के दाम में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल के दाम 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

बुधवार यानी 15 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल बिनी किसी बदलाव के 69.59 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बात करें मुंबई की तो यहां पर 76.31 रुपये प्रति लीटर, वहीं कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.