लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार ने बनाया ये नया प्लान, इस तारीख को करेंगे ऐलान

लॉकडाउन (देश बंदी) कर देना आसान है। आप हर चीज को रोक देते हैं। हालांकि, इसे हटाना मुश्किल होता है। सिस्‍टम के माइंडसेट को बदलने की आवश्यकता होती है।

 

इसके लिए कोई फॉर्मूला नहीं है। अफसर ने बताया कि आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने को लेकर विभिन्‍न चुनौतियों पर केंद्र सरकार नजर रख रही है। सबसे बड़ी अड़चन रेड जोन में स्थित इकोनॉमिक हब को लेकर है।

इन जोन में कोरोना पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। 25 मार्च को 3 सप्ताहों के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था। इसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया गया था।
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया था। अफसर ने कहा, ”हमने देश को जोन में विभाजित किया है। इनमें हॉटस्‍पॉट और नॉन-हॉटस्‍पॉट शामिल हैं। इसके अलावा अलग जोन भी हैं जिनमें आर्थिक गतिविधियों की अनुमति है।”

लॉकडाउन हटाने को लेकर सरकार खास रणनीति पर काम कर रही है। वह इस दिशा में फूंक-फूंक कर कदम रखने की तैयारी में है। देशभर में लॉकडाउन से जो कामयाबी हाथ लगी है, वह उसे गंवाना नहीं चाहती है। सरकार के एक वरिष्‍ठ अफसर ने ये सूचना दी।