लॉकडाउन के बीच व्हाट्सएप के इस नए फीचर से वर्क फ्राम होम करना अब हुआ और भी आसान…

लॉकडाउन के बीच ये अपडेट मिलने से अब वर्क फ्राम होम करने वाले लोग भी व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग आसानी से कर सकेंगेWABetaInfo के मुताबिक नया अपडेट Android बीटा (v 2.20.133) और iOS बीटा (v2.20.50.25) के लिए आया है। इस अपडेट में अब आप चार की जगह आठ पार्टिसिपेंट को ग्रुप वीडियो कॉल में जोड़ सकते हैं।

अगर बीटा टेस्टर के बावजूद किसी यूजर के फोन में ये फीचर नहीं आया है, तो उसे एप को रिइंस्टाल करना पड़ेगा। वहीं व्हाट्सएप ने साफ कर दिया है कि ग्रुप कॉल में शामिल होने वाले सभी यूजर्स के पास नया वर्जन होना चाहिए। तभी वो इसका फायदा उठा सकेंगे। वहीं स्टेबल वर्जन के लिए अभी ये फीचर जारी नहीं हुआ है। कंपनी के मुताबिक जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए भी ये सुविधा मौजूद होगी।