मां की इच्छा पूरी करने के लिए चंडीगढ़ से अपने पैतृक गांव में शादी करने पहुंचे म्यूजिक कंपनी के मालिक

 चंडीगढ़ (Chandigarh) की एक नामचीन म्यूजिक कंपनी (Geetmp3) के मालिक की शादी के चलते राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के छोटे से गांव तलवाड़ा झील की रौनक पिछले दो-तीन दिनों से देखन लायक बनी हुई है. दरअसल, कंपनी मालिक केवी ढिल्लों (Kv Dhillon) अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए चंडीगढ़ से अपने पैतृक गांव में शादी करने पहुंचे हैं. मां की इच्छा के चलते ही ढिल्लों की बारात रविवार को हेलिकॉप्टर से पटियाला रवाना हुई. गांव में हेलिकॉप्टर लैंडिंग और शादी में नामचीन हस्तियों की शिरकत के चलते ग्रामीणों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. जानकारी के अनुसार रविवार रात को बारात दुल्हन को लेकर वापस गांव लौटेगी और सोमवार को गांव में ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा. इस पार्टी में हिंदी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल होने वाले हैं.

गांव में शादी, हेलिकॉप्टर से बारात की इच्छा
हनुमानगढ़ से पटियाला बारात लेकर रवाना हुए केवी ढिल्लों ने बताया कि उनकी मां की इच्छा थी कि वो गांव से शादी करें और अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लेकर आए. चंडीगढ़ में रहने वाले ढिल्लों ने अपनी मां की बरसों पुरानी इसी इच्छा को पूरी करने के लिए छोटे से गांव से अपनी शादी करने का इरादा किया. पैतृक गांव में शादी के रस्मों-रिवाज पूरी करते हुए रविवार को हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पटियाला रवाना हुए हैं.दूल्हे ने बताया कि मां की इस इच्छा की ससुराल पक्ष को खबर नहीं है. दुल्हन को भी नहीं पता है कि बारात हेलिकॉप्टर से आएगी और इसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन अपने ससुराल पहुंचेगी. यह दुल्हन और उनके परिवार के लिए भी सरप्राइज होगा.