आगरा की तरफ से आ रही कार ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, हादसे में एक की हुई दर्दनाक मौत

राजस्थान के धौलपुर(Dholpur) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident) हो गया, जहां हाईवे पर एनएचएआई की एम्बुलेंस (Ambulance) को तेज रफ़्तार सफारी गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में 30 वर्षीय एम्बुलेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत (dead) हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल(Injured) हो गए. वहीं हादसे को अंजाम देकर सफारी चालक मौके से फरार हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.


जानकारी के मुताबिक एनएचएआई की एम्बुलेंस की गाड़ी NH-3 पर तोर गांव के पास गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान एम्बुलेंस कर्मियों को सड़क पर गाय मरी हुई दिखाई दी. एम्बुलेंस के कर्मचारी गाड़ी को रोककर सड़क मार्ग से गाय को हटाने लगे. इसी दौरान आगरा की तरफ से तेज रफ़्तार में आ रही सफारी गाड़ी ने चारों एम्बुलेंस कर्मचारियों को टक्कर मार दी. जिसमे 30 वर्षीय सचिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग घायल हो गए.