Protesters (front, L) and journalists react after police fired tear gas at the Chinese University of Hong Kong (CUHK), in Hong Kong on November 12, 2019. - Hong Kong pro-democracy protesters clashed with riot police in the city's upmarket business district and on university campuses on November 12, extending one of the most violent stretches of unrest seen in more than five months of political chaos. (Photo by Dale DE LA REY / AFP)

इराक में अभी – अभी…हुई हत्या, चारो तरफ मची खलबली

इराक के दक्षिणी शहर नजफ में शाम को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सद्र आंदोलन के शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 100 अन्य लोग घायल हो गए। नजफ शहर शिया मुसलमानों के लिए काफी पवित्र माना जाता है।

कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने खल्फी की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी जब वह घर लौट रहा था। शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र ने अक्टूबर 2019 से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों का शुरू में समर्थन किया था लेकिन राष्ट्रपति बरहाम सालिह की ओर से शनिवार को संचार मंत्री मोहम्मद तौफिक अलावी को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित करने के बाद वह प्रदर्शनकारियों से अलग हो गए हैं।

इराक के दक्षिणी शहर बसरा में शिया सद्र आंदोलन के प्रमुख कमांडर हजीम खल्फी की हत्या कर दी गयी है। इराकी सुरक्षा सेवा के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।