पाकिस्तान में दिखा चांद, अब इस दिन मनााई जााएगी ईद

पाकिस्तान की केंद्रीय समिति ने अभी इस संबंध में मंजूरी नहीं दी है. अभी रुएत-ए-हिलाल की बैठक चल रही है. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन मौलाना अब्दुल खबीर आजाद कर रहे हैं. इस बैठक में मौसम विभाग और विज्ञान व टेक्नोलोजी मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं.

इस बीच बलूचिस्तान में भी चांद दिखने का दावा किया गया है. बलूचिस्तान आवामी पार्टी के नेता और सीनेटर सरफराज बुग्ती ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने कहा है कि बलूचिस्तान के डेरा बुग्ती जिले के सुई क्षेत्र में चांद के दीदार हुए हैं. हाजी इस्लाम बखलानी ने खुद इसकी पुष्टि की है. यहां तक कि उन्होंने उनका नंबर तक साझा किया है.

जानकारी के मुताबिक कासिम खान मस्जिद में चांद दिखने की 23 लोगों ने गवाही दी है. शरिया कानून के मुताबिक गवाहों की पुष्टि के बाद मुफ्ती ने गुरुवार 13 मई को ईद का त्योहार होने की घोषणा कर दी.

मुफ्ती पोपलजई ने कहा कि केंद्रीय समिति को भी हमारे गवाहों को भी पहचानना चाहिए. मुफ्ती शाहबुद्दीन पोपल्जई ने मीडिया से कहा कि प्रांत के अलग-अलग 175 जगहों से चांद दिखाई देने की पुष्टि हुई है. हमने इसे अच्छे से जांचा है और इसकी पुष्टि की है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक पेशावर में जामिया मस्जिद कासिम अली खान में आयोजित स्थानीय रूवत हिलाल समिति की बैठक में चांद दिखने के सबूत मिले हैं. मुफ्ती शाहबुद्दीन पोपल्जई की अध्यक्षता में स्थानीय समिति की बैठक में सबूत मिलने के बाद गुरुवार को ईद-उल-फितर की घोषणा की गई है.

पाकिस्तान में ईद का चांद दिखाई दे गया है. कल यानी गुरुवार को इस देश में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कासिम अली खान मस्जिद ने इस संबंध में पूरी पुष्टि करने के बाद औपचारिक घोषणा की है.