नाबालिग ने डीएम को फोन कर बोली ऐसी बात, जान कर रह जायेंगे सन

मनचले की दबंगई से परेशान पिता ने नाबालिग बेटी की विवाह तय कर दी. मनचले का भय इस कदर था कि पिता बेटी  परिजनों को लेकर ससुराल पहुंच गया  वहीं विवाह की रस्में निभाई जाने लगी. रविवार की शाम बारात आने वाली थी. लेकिन मनचले ने ही डीएम को फोन कर शिकायत कर दी कि नाबालिग को बंधक बनाकर विवाह की जा रही है. जानकारी मिलते ही डीएम ने बाल संरक्षण ऑफिसर के साथ पुलिस को मौके पर भेज दिया  विवाह रुकवा दी. अब पुलिस आरोपी दबंग के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी कर रही है. यह मुद्दा यूपी के मैनपुरी का है.

मामला किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम मनिगांव से जुड़ा है. यहां के निवासी श्रीकृष्ण ने अपनी नाबालिग पुत्री की विवाह किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी 35 वर्षीय अमित पुत्र रामभरोसे के साथ तय कर दी. रविवार को विवाह की तैयारियां की जा रही थीं, सम्बन्धी जमा थे. इसी बीच शिवम नाम के एक लड़के ने डीएम को फोन से जानकारी दी कि कुसमरा कस्बे में एक नाबालिग लड़की की विवाह की जा रही है. उसे बंधक बना रखा है. जानकारी मिलते ही जिला बाल संरक्षण ऑफिसर अलका मिश्रा किशनी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई.

लड़की का आधार कार्ड मंगाया गया तो उसमें उसकी आयु एक जनवरी 2008 थी. इस हिसाब से उसकी आयु 11 वर्ष थी. लेकिन लड़की शैक्षिक प्रमाण पत्रों में जन्म का साल 2005 मिला. इस हिसाब से उसकी आयु 14 वर्ष निकली. लड़की नाबालिग होने पर विवाह रुकवा दी गई. लड़का पक्ष को भी फोन से चेतावनी दे दी गई है. किशनी थाना प्रभारी पीआर शर्मा का बोलना है कि लड़की के पिता से तहरीर देने को बोला गया है. आरोपी युवक के विरूद्ध मुद्दा दर्ज किया जाएगा.

मैनपुरी डीएम पीके उपाध्याय ने बोला कि एक युवक ने फोन पर लड़की को बंधक बनाकर विवाह किए जाने की जानकारी दी थी. अभिलेखों में लड़की नाबालिग निकली है. विवाह रुकवा दी गई है. पुलिस को जाँच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.