उच्च न्यायालय एडवोकेट का मिला शव, आखिर क्या था राज

उच्च न्यायालय एडवोकेट ने कनाडिया बायपास पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मंदिर के पास बेहोश हालत में देखकर लोगो ने उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचा. गाड़ी नंबर से पुलिस घर पहुंची तो एडवोकेट की पहचान हुई. डिप्रेशन के चलते उनका उपचार चल रहा था.

टीआई कनाडिया अनिल सिंह चौहान ने बताया, कनाडिया बायपास पर पंचमूखि हनुमान मंदिर के पास प्रणय शुक्ला (40) निवासी गिरधर नगर का मृत शरीर मिला. लोगो ने उन्हें बेहोश समझ 108 एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल भिजवाया. वहीं पर प्रणय की गाड़ी खड़ी थी. नंबर के आधार पर पुलिस शुक्ला के घर पहुंची. उन्हें घटना बताई तो एमवाय अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पहचान की. प्रणय उच्च न्यायालय एडवोकेट थे. उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला. उसमें लिखा था कि में अपने स्वास्थ्य से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं. किसी को भी परेशान नहीं किया जाए.

जानकारी के मुताबिक करीब एक वर्ष से प्रणय डिप्रेशन का शिकार थे. इसके लिए चिकित्सक से उनका उपचार भी चल रहा था. परिवार में पत्नी और एक बेटा है. बेटा बेंगलुरु में साफ्टवेयर कंपनी में जाब करता है. वह भी इंदौर के लिए निकल गया. परिवार आर्थिक रुप से भी अच्छा है. उन्हें किस बात का डिप्रेशन था यह पता नहीं चला है. रविवार दोपहर 2.30 बजे वे कुछ देर में आने का कहकर घर से निकले थे. इसके बाद पुलिस से परिवार को घटना की जानकारी मिली. परिवार के लोग भी इस कदम से दंग है. सोमवार को एमवाय अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम होगा. कनाडिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरु की है.