पाकिस्तान में मस्जिदो पर इस युवक ने किया कब्जा, कहा- मुझे बनाओ…

बता दें कि इससे पहले भी वह ऐसे ही पिछली 2 सरकारों की नाक में दम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौलाना अब्दुल अजीज के साथ उनके जामिया हफ्सा मदरसे की सौ से अधिक छात्राएं भी मस्जिद में मौजूद हैं और मौलाना का समर्थन कर रही हैं। मौलाना अजीज के इस कदम से स्थिति और नाजुक हो गई है।

 

चरमपंथी सोच वाले मौलाना अजीज को इस मस्जिद के इमाम के पद से हटा दिया गया था। उनकी मांग है कि उन्हें इस पर पर बहाल किया जाए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्जिद में फिलहाल कोई इमाम नहीं है, इसलिए मौके का फायदा उठाकर अजीज 2 हफ्ते पहले मस्जिद में दाखिल हो गए।

विवादास्पद मौलाना अब्दुल अजीज ने एक बार फिर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबााद में स्थित लाल मस्जिद पर कब्जा कर लिया है।

अजीज का कहना है कि सरकारी नियंत्रण वाली इस मस्जिद का उन्हें फिर से इमाम बनाया जाए। इस घटनाक्रम के बाद से इस्लामाबाद के मस्जिद के पास के इलाके में तनाव फैल गया है और मस्जिद के इर्द गिर्द बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर मौलाना को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।