लॉकडाउन ने बदली प्रकृति की तस्वीर, आज पहली बार एक साथ नजर आएंगी ये तीन चीज़े…

देश भर में पिछले कुछ दिनों से जारी लॉकडाउन ने प्रकृति की तस्वीर ही बदल डाली है। जहां सड़​कें प्रदूषण से मुक्त हैं तो वहीं आसमान भी बिल्कुल साफ हो गया है। इस वातावरण में खगोलीय घटनाएं भी देखने मिल रही हैं।

इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव की मानें तो मंगलवार को रात 11.48 पर ही चन्द्रमा उदय होगा जबकि शनि 11 बजकर 32 मिनट पर और बृहस्पति ग्रह 11 बजकर 15 मिनट पर उदय होंगे।

उन्होंने बताया कि 12 चन्द्रमा, शनि, वृहस्पति ग्रह के त्रिभुज आकृति को स्माइली फेस के रूप में भी लोग देखना पसंद करेंगे क्योंकि इस दिन चन्द्रमा साढ़े बीस दिन का हो चुका होगा और यह 66.9 फीसदी सूर्य के प्रकाश से प्रकाशित होता है।