देशभर में लागू कब होगा खत्म लॉकडाउन, आज रात क्या समाचार देने आ रहे है पीएम मोदी, जाने यहाँ

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

वहीं इसके साथ ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पीएम मोदी देश को इस बार क्या कहेंगे। दरअसल यह संबोधन इसलिए भी खास माना जा रहा है कि क्योंकि सोमवार के पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी उनसे लॉकडाउन पर 15 मई तक रोड मैप मांगा था।

ऐसे में 15 मई से पहले ही प्रधानमंत्री के इस संबोधन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। देशभर में लागू लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है और इस दिन रविवार पड़ रहा है तो लोगों के मन में है कि क्या इस बार भी पीएम मोदी कोई नया टॉस्क देंगे।