लॉक डाउन की वजह से होटल में अकेले ही बर्थडे सेलिब्रेट कर रही जया बच्चन, ये है वजह

9 अप्रैल 1948 को जबलपुर के एक बंगाली परिवार में जन्मी जया बहादुरी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि इस खास मौके पर जया अपने परिवार से दूर दिल्ली में हैं।

अभ‍िषेक ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “हर बच्चे का फेवरेट शब्द ‘मां’ होता है मेरा भी…हैप्पी बर्थडे मां । आप दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से फंस गई हैं और हम सब यहां मुंबई में हैं । हम आपको हर पल याद कर रहे हैं और आप हमारे दिल में हैं । आई लव यू ।”

अभिषेक के अलावा श्वेता ने भी अपनी मां को याद करते हुए एक बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें श्वेता और अभिषेक बच्चे थे । श्वेता ने लिखा, “मैं अपने दिल में हमेशा आपको लेकर घूमती हूं । कहीं भी चली जाऊं लेकिन उसके बिना नहीं । हैप्पी बर्थडे मम्मा । आई लव यू ।”

उन्हें मेरी कृतज्ञता और प्यार .. जया को याद करने के लिए धन्यवाद .. आप में से हर एक को पर्सनली जवाब देना असंभव होगा, इसलिए यह .. प्यार .. धन्यवाद और आभार । जया को आप सब की विशेज़ मिल गई है। और जया ने आप सब को धन्यवाद भेजा है। “