लॉकडाउन के बीच इस नेता के बेटे ने रचाई शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ाया मजाक

नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 3 मई तक जारी है. इसके तहत लोगों को मास्‍क पहनना और शारीरिक दूरी के नियमों को लेकर सख्‍ती बरतने के आदेश दिए गए हैं.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरी ओर देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पर अच्छी बात यह है अभी तक भारत तीसरे स्टेज में नहीं आया है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है. जिसमें 11201 सक्रिय हैं, 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 437 लोगों की मौत हो चुकी है. आज राजस्थान में 38 और आंध्र प्रदेश में पांच नए मामले सामने आए हैं.

शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी ने बेटे निखिल कुमारास्‍वामी के विवाह समारोह का आयोजन किया जिसमें लॉकडाउन व शारीरिक दूरी के नियमों की परवाह नहीं की गई है. निखिल की शादी कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्‍णप्‍पा की भतीजी से हुई है.