वुहान शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिखा बड़ा बदलाव, देखकर उड़े सरकार के होश…

कोरोना वायरस के ग्राउंड जीरो वुहान शहर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में शुक्रवार को अचानक चीन की ओर से 50 फीसदी की वृद्धि कर दी गई। नए आंकड़े के अनुसार वुहान में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 3,869 है। चीन ने दरअसल माना है कि कई मामलों की गलत रिपोर्टिंग हुई या उन्हें पूरी तरह से छोड़ दिया गया था।

गौरतलब है कि इसी शहर से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और ये पूरी दुनिया में फैल गया। ताजा अपडेट के अनुसार पूरी दुनिया में इससे अभी तक एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भारत में इससे मरने वालों की संख्या 400 से ऊपर है। वहीं, सबसे ज्यादा अमेरिका में 32000 से ज्यादा लोगों की जान गई है।