शाहीन बाग को लेकर इस नेता ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा एक घंटे में कर देंगे…

हालांकि बीजेपी (BJP) अब भी अपनी जीत का दावा कर रही है. बीजेपी ने इस बार दिल्ली में चुनाव शाहीन बाग (Shaheen Bagh) जैसे मुद्दों को उठाया.

 

शाहीन बाग में सीएए (CAA) के विरोध में पिछले डेढ़ महीने में धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में सभी कह रहे थे कि ये मुद्दा चुनावों में अहम होगा. लेकिन Exit Poll को को करने वाले विशेषज्ञ ने इस बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है.

Exit Poll करने वाले Axis My India के प्रदीप गुप्ता का कहना है कि दिल्ली के चुनावों में शाहीन बाग इतना बड़ा मुद्दा नहीं बन पाया, जो बीजेपी को बढ़त दिला सकता.

उन्होंने कहा, हमने शाहीन बाग और ओखला में जरूर शाहीन बाग का जिक्र नहीं किया, लेकिन दिल्ली की बाकी की विधानसभा में लोग शाहीन बाग के बारे में जानते ही नहीं थे.

वह इसे बड़ा चुनावी मुद्दा मान ही नहीं रहे थे. दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly election) के लिए वोट डाले जा चुके हैं.

Exit Poll में एक बार फिर से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व सरकार बनती दिख रही है. सभी Exit Poll में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बड़ी जीत की ओर इशारा किया जा रहा है.