एक अप्रैल से देशभर में लागू होगा ये कानून, माँगा जाएगा…

NPR में घरों की नंबरिंग के साथ उस घर में रहने वाले मुखिया सहित परिवार के सदस्यों की जानकारी ली जाएगी।सामान्य निवासी का नाम, घर के स्वामी के साथ उसका संबंध, पिता का नाम, माता का नाम, पति या पत्नी का नाम (विवाहित होने पर), लिंग, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, जन्मस्थान, राष्ट्रीयता (घोषित), स्थायी और अस्थायी पता, अस्थायी पता पर निवास की अवधि, पेशा और शैक्षणिक योग्यता जैसी जानकारी होगी। इस बार आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी भी ली जाएगी।

 2021 की जनगणना और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने के सिलसिले में तेजी से तैयारियां चल रही हैं। पूरे देश में 1 अप्रैल से दोनों की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी और ये 30 सितंबर तक चलेंगी।