भारत में लांच हुई बेंज माइक्रो पोलो, जानिए ये है कीमत

मर्सेडीज-बेंज की इस नई एमपीवी में 1950 सीसी का डीजल इंजन है. यह इंजन 163 एचपी का पावर और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.

इसमें आपको कमांड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, एमआईडी यूनिट के साथ बड़ा ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अटेंशन असिस्ट, हेडलाइट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऐक्टिव पार्किंग असिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

दुनिया में लग्जरी कारों के लिए प्रसिद्ध कार कंपनी मर्सेडीज ने अपनी मर्सेडीज-बेंज माइक्रो पोलो कार गुरुवार को ऑटो एक्सो 2020 में लॉन्च कर दी है.

यह शानदार एमपीवी दो मॉडलों में बाजार में उतारी गई है. वी-क्लास माइक्रो पीलो होरोजाइन की कीमत 1.38 करोड़ रुपये, जबकि वी-क्लास माइक्रो पोलो की कीमत 1.46 करोड़ रुपये है.

मर्सेडीज की इस शानदार मल्टी परपज वीइकल में फ्रिज, किचन, बेड समेत कई बेहतरीन खूबियां हैं. इस लग्जरी एमपीवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है.