भारत में लांच हुई Maruti Suzuki Ertiga BS6 S-CNG Variant , जानिए ये है कीमत

एमपीवी 26.08 किमी प्रति किग्रा. माइलेज ऑफर करता है। ऑल मारुति सुजुकी एस-सीएनजी विकल्स की जैसे अर्टिगा बीएस6 एस-सीएनजी भी डुअल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स) और इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम से इक्विप्ड है।

ये सुपीरियर परफोरमेंस और एनहेंस्ड ड्राइवेबिलिटी डिलीवर करते हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा बीएस6 एस-सीएनजी सेम 1.5 लीटर फोर सिलेंडर से पावर्ड है।

यह पेट्रोल मोड में 103 बीएचपी और सीएनजी मोड में 91 बीएचपी जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से मैटेड है।

फीचरवाइज यह कार रेगुलर वीएक्सआई ट्रिम के ऑफरिंग्स को ही शेयर करती है।सुजुकी इंडिया ने बीएस6 कंप्लिएंट अर्टिगा एमपीवी का एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपए है। मारुति सुजुकी अर्टिगा बीएस6 एस-सीएनजी सिर्फ एक ट्रिम ऑप्शन वीएक्सआई में उपलब्ध है।