जीप ने लांच की 9 गियर वाली कार कंपास, जानिए ये है कीमत

जीप कंपास के लॉन्गीट्यूड 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 21.96 लाख रुपये है जबकि इसके लिमिटेड प्लस वैरियंट की कीमत 24.99 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों ही वैरियंट में ऑल व्हील ड्राइव (4X4) फीचर दिया गया है। कंपास के दोनों ही वैरियंट BS6 एमिशन पर आधारित हैं।

 

कंपास डीजल-ऑटोमैटिक की बुकिंग चालू है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी। जीप कंपास डीजल-ऑटोमैटिक के लॉन्गीट्यूड वेरियंट की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है।

इसमें बीएस6 इंजन, ज्यादा फीचर, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइवर सिस्टम हैं, जिसके चलते इसकी कीमत मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल के मुकाबले इतनी ज्यादा है। बात करें लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत तो इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन (MT) के मुकाबले करीब 1.9 लाख रुपये अधिक है।

जीप (Jeep) ने भारतीय बाजार में कंपास (Compass) एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कंपास की रेंज को बढ़ाते हुए इसको दो वेरियंट लॉन्च किए हैं। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली जीप कंपास लॉन्गीट्यूड (Longitude) और लिमिटेड प्लस (Limited Plus) वैरियंट में उपलब्ध है।