अमेरिका को लेकर ईरान की सेना ने किया ये बड़ा दावा, कहा मार गिराया ये…

अमरीका  ईरान के बीच हाल के महीनों में बहुत ज्यादा विवाद देखने को मिला है. इस बीच एक बड़ी समाचार सामने आई है. ईरान की सेना ने एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना ने शुक्रवार को बंदर-ए-माहशहर बंदरगाह के करीब मंडरा रहे एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि मानव रहित विमान को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिए मार गिराया गया है. वैसे किसी भी देश ने इस ड्रोन पर अपना दावा पेश नहीं किया है  न ही इस बात का पता चल सका है कि ड्रोन किस देश का है.

आपको बता दें कि सऊदी के ऑयल रिफाइनरी पर हुए हमले क बाद से अमरीका  ईरान के बीच तल्खी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इससे पहले भी जून में फारस की खाड़ी में ऑयल टैंकरों पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदारी माना गया था.

मालूम हो कि ओमान की खाड़ी में जून में ऑयल टैंकरों पर हुए हमलों के बाद ईरान  अमरीका में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने एक अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था, जिसके बाद से दोनों राष्ट्रों में बहुत ज्यादा तल्खी बढ़ी है.