Honda ADV150 मे ग्राहकों को देखने को मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Honda ADV150 को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था और तभी इसके बारे में पता चला था।150cc वाला ये scooter अपने 745cc सिबगिंल से इंस्पायर्ड है और लुक और डिजाइन में दमदार है। फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हैडलैंप, LED टर्न इंडीकेटर, टू-स्टेप एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीधा मोटरसाइकिल जैसा हैंडलबार दिया गया है।

इसी के साथ इसमें अधिक स्पेस वाली सीट दी गई हैं और कंफर्ट का ध्यान रखा गया है। टेल में भी एलईडी दी गई है। ADV150 के फ्रंट एपरोन में 2 लीटर स्टोरेज कंपार्टमेंट, 2 USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन, सीट के नीचे 27 लीटर का बड़ा स्टोरेज एरिया दिया गया है।

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने अपनी प्रीमियम एडवेंचर-स्टाइल वाला scooter Honda ADV150 को यूएस में लॉन्च कर दिया है।

कीमत की बात की जाए तो इस scooter की एक्स शोरूम कीमत USD 4,299 यानि कि भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 3.28 लाख रुपये है।

यहां हम आपको बता रहे हैं कि ADV150 में कंपनी ने क्या-क्या खास दिया है। यूएस डीलरशिप्स पर ADV150 जून की शुरुआत में उपलब्ध हो सकता है।