पाकिस्तान से आए हिन्दुओ ने मोदी सरकार से की ये बड़ी मांग, कहा हमे…

वीजा के लिए उन्हें होने वाली मुश्किलों को खत्म कर सरलीकरण किया जाए। नागरिकता कानून के सवाल पर उन्होंने इसे केवल सियासत का खेल करार दिया।

 

सभी श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पाक में बहुत खुश हैं। उन्हें वहां कोई परेशानी नहीं है। नागरिकता कानून केवल सियासत का खेल प्रतीत होता है।

हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। जत्थे में शामिल बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक की जुबां पर सिर्फ एक ही बात थी, कि पाकिस्तान से हिंदुस्तान में गंगा दर्शन और तीर्थ यात्रा के लिए आने के लिए ऑन अराइवल वीजा दिया जाए।

बीच से एजेंटों के हस्तक्षेप को बंद किया जाए।उन्होंने कहा कि पाक में हिंदू परिवारों के शोषण की बात निराधार है। पाकिस्तान बनने के बाद से हमारे परिवार वहां रहते चले आ रहे हैं।

मोक्षदायिनी पुण्य सलिला गंगा नदी में डुबकी लगाने की मंशा विश्व के हर हिंदू की होती है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कराची से हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था हरिद्वार गंगा स्नान और मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचा है।

पाक के श्रद्धालुओं का कहना है कि पाक के हिंदुओं के प्रति वीजा देने में हिंदुस्तान सरकार को हमदर्दी दिखानी चाहिए।