अपनी मां के लिए इस युवक ने तलाश किया दूल्हा, कहा अकेली हो जाती

 आमतौर पर देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चों की विवाह (Marriage) को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर होते हैं  आयु के पड़ाव को पार करने के बाद उनके लिए जीवन पार्टनर की तलाश में जुट जाते हैं

लेकिन पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली में इसके उलट एक युवक का फेसबुक (Facebook) पोस्ट वायरल हो रहा है गौरव ऑफिसर नाम के इस युवक ने पोस्ट में अपनी मां के लिए योग्य वर ढूंढने की बात लिखी है इस पोस्ट को 3400 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है

गौरव हुगली जिले के फ्रेंच कॉलोनी में रहने वाला है पांच वर्ष पहले उसके पिता का देहांत हो गया था इसके बाद से उसकी मां घर में अकेली रहती है गौरव का बोलना है कि वह अपने माता-पिता की अकेली संतान है जब वह प्रातः काल जॉब पर निकलता है तो उसकी मां घर पर अकेली हो जाती हैं  मैं रात में लौट पाता हूं

‘मां के लिए चाहिए अच्छा जीवन पार्टनर’
गौरव ने बताया, ‘फेसबुक पर पोस्ट लिखने से पहले मैंने मां से इस बारे में बात की थी उन्होंने बोला कि मां मेरे बारे में सोच रही है लेकिन मुझे भी उनके बारे में सोचना चाहिए मैं अक्सर घर से बाहर रहता हूं तो मां अकेली पड़ जाती है अकेली संतान के तौर पर मैं चाहता हूं कि मां के ज़िंदगी के बाकी दिन भी बेहतर ढंग से गुजरें, इसलिए मैं अपनी मां के लिए एक अच्छा साथी चाहता हूं ’

‘मेरी मां पार्टनर के साथ गुजारे बेहतर जिंदगी’
गौरव ने बताया कि उनकी मां को किताबें पढ़ना  गाने सुनने का शौक है, लेकिन किताबे  गाने किसी पार्टनर की स्थान नहीं ले सकते उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- अकेले ज़िंदगी गुजारने से बेहतर ढंग से जीना अच्छा है

दूल्हे के लिए रखी ये शर्त

गौरव ने Facebook पोस्ट में लिखा, ‘हमें रुपये-पैसे, जमीन या संपत्ति का कोई लालच नहीं है लेकिन भावी वर को आत्मनिर्भर होना होगा उसे मेरी मां को अच्छा रखना होगा मां की खुशी में मेरी खुशी है ’  उन्होंने आगे यह भी लिखा कि इस पोस्ट से लोग मुझ पर हंस सकते हैं, लेकिन मेरा निर्णय बदलेगा नहीं