कोविड-19 की लड़ाई में ग्रीन जोन घोषित हुए इस देश के कई जिलों से सामने आया ये भयावह नज़ारा!

कोविड-19 की लड़ाई में आगे चल रहे केरल  को ग्रीन जोन  घोषित किए जा चुके जिलों में नए केस  आने की जानकारी ने चिंता में डाल दिया है। मुरलीधरन ने 28 अप्रैल को एक फेसबुक पोस्टमें बोला था कि इड्डुक्कि व कोट्टयम जिले को ग्रीन जोन घोषित करते समय केरल के पांव जमीन पर नहीं थे।

74 नए मामलों में से 17 मुद्दे कोट्टायम से व 14 नए मुद्दे इडुक्की जिले से सामने आए हैं। ये मुद्दे सियासी बयानबाजी का सबब भी बने व केंद्रीय विदेश प्रदेश मंत्री वी। मुरलीधरन ने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के ‘‘केरल के अति आत्मविश्वास’’ के कारण इड्डुक्कि व कोट्टयम में कोरोना वायरस के मुद्दे बढ़े हैं।

उन्होंने लिखा था, ‘‘कुछ घंटों बाद ही इन जिलों में नए मुद्दे सामने आ गए। सरकार सतर्क होने की बजाय अपना गुणगान कर रही थी, जिसके चलते कठिनाई में पड़ गई। पीआर गतिविधियों में लिप्त होने की बजाय उन्हें वैश्विक महामारी से निपटने पर ध्यान देना चाहिए। ’’