भारत का राष्ट्र-गान लिखने वाले इस महान कवि ने अपनी अनेक साहित्यों से जीता लोगो का दिल…

देश के महान कवि नोबे पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की आज जयंती है. उनका जन्म 7 मई 1861 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. रवींद्रनाथ टैगोर ने न केवल देश में बल्कि विदेश में भी साहित्य को एक अलग पहचान दिलाई. वह केवल एक कवि ही नहीं बल्कि संगीतकार, चित्रकार लेखक भी थे.

दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं – भारत का राष्ट्र-गान ‘जन गण मन’ और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान ‘आमार सोनार बाँग्ला’ उनकी ही रचनाएँ हैं.

रवींद्रनाथ टैगोर की कृति ‘गीतांजलि’ नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है. इस किताब में लिखी कविताओं का अनुवाद डॉ. डोमन साहु ‘समीर’ ने किया है. विशेष यह है कि इस किताब में लिखी प्रत्येक कविता एक स्वर लिए हुए है