सरकार का बड़ा एलान, अब हर महीने लोगो को मिलेगा ये…

 कर्मचारी प्रदेश बीमा निगम (ESIC) ने अपने लाभार्थियों को मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत  (Ayushman Bharat) के साथ पार्टनरशिप किया है

ESIC  आयुष्मान भारत के बीच इस खास पार्टनरशिप से 102 जिलों के लाभार्थियों को फायदा मिल सकेगा साथ ही यहां, अस्पताल खोलने के लिए नियमों में भी कुछ राहत दी जाएगी इस माध्यम से ESIC करीब 13.56 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने का कोशिश कर रही है

अस्पताल खोलने के इन नियमों में होंगे परिवर्तन
श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) ने बताया, ‘ESIC लाभार्थियों को फायदा के​ लिए हाल ही में ESIC ने आयुष्मान भारत के साथ पार्टनरशिप किया है इसमें नए जुड़े 102 जिलों के लाभार्थियों को फायदा मिल सकेगा ‘ गंगवार ने आगे बोला कि इसके अतिरिक्त ESIC ने इन जिलों में नए अस्पताल खोलने के लिए नियमों में भी राहत दी है इसके बाद अब 30 बेड वाला अस्पताल वहां खोला जा सकता है, जहां 20,000 IPs उपस्थित हैं राजधानी दिल्ली के रोहिनी में एक प्रोग्राम में पहुंचे गंगवार ने ESIC-चिंता से मुक्ति मोबाइल ऐप  साझेदारों के लिए हेल्प डेस्क की उपलब्धता की भी जानकारी दी

 क्या है ESIC
बता दें कि ESIC एक तरह का सामाजिक सुरक्षा संगठन है, जो जरूरतमंदों को विस्तृत सामाजिक सुरक्षा जैसे उचित चिकित्सा सेवा  नकद फायदा प्रदान करता है ESIC कानून उन संस्थाओं में लागू होता है जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं इस कानून के तहत अगर किसी कर्मचारी का प्रतिमाह वेतन 21,000 रुपये तक है तो वो कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा कवर  अन्य लाभों के हकदार होंगे मौजूदा समय में यह कानून देशभर के 12.11 लाख फैक्ट्रियों  संस्थानों पर लागू हे, जिसमें करीब 3.46 करोड़ परिवारों को फायदा मिलता है