10 ग्राम सोना खरीदने का मिल रहा ये सुनहरा मौका, फटाफट चेक करे नए रेट

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।

जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है।

गहने यानी ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं। इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है। अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा। आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं।

इससे पहले एक जुलाई (गुरुवार) और दो जुलाई (शुक्रवार) को सोने की कीमत में तेजी देखी गई थी। पिछले कारोबारी हफ्ते से आखिरी दिन शुक्रवार को सोने 324 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। शुक्रवार को सोना 47587 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं इससे पहले गुरुवार को सोना 47263 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को सोना 46753 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा था। आपको बता दें Ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं।

सोना अपने उच्चतम स्तर से 9000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है। 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। अगर इस कीमत से तुलना करें तो सोना 9000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है।

फिलहाल सोना 47425 रुपये के स्तर पर है। इस तरह आज 24 कैरेट वाला सोना 47425 रुपये, 23 कैरेट वाला 47235 रुपये, 22 कैरेट वाला 43441 रुपये, 18 कैरेट वाला 35569 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 27744 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास इसके लिए अच्छा मौका है। जुलाई महीने के दो कारोबारी दो दिनों में सोने की कीमत में तेजी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज भाव में नरमी देखी जा रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की ओर से जारी कीमतों के मुताबिक सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 162 रुपये गिरावट दर्ज की गई।