पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा, जानकर लोग हुए हैरान

अपनी परंपरा की तरह कांग्रेस ने चुनाव नतीजों का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ना शुरू कर दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैंप सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर खुलकर प्रहार कर रहा है।

इधर, हरीश कैंप ने चुनाव नतीजों को आधार पर रावत के लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा, नैनीताल और हरिद्वार में सबसे ज्यादा विधायक जीतने का दावा शुरू किया है।

वर्ष 2019 में टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े प्रीतम के क्षेत में महज दो लोगों के जीतने को भी प्रचारित किया जाने लगा है। रावत कैंप से जुड़े एक नेता ने कहा कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे। हरिद्वार से वो एक बार सांसद रहे और वर्ष 2019 में नैनीताल सीट से चुनाव लड़े थे।

इन तीनों ही क्षेत्रों में कांग्रेस के सबसे ज्यादा 16 विधायक लाई है। अल्मोड़ा और हरिद्वार को ही रावत का लोस क्षेत्र माना जाए तो यहां से 10 विधायक जीतकर आए हैं।