2021 में पहली बार सोना पहुंचा 47922 के पार तो वही चांदी का रहा ये हाल…

 सोने में निवेश करने वालों के लिए ये साल अबतक काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. इस साल की शुरुआत से ही सोने पर दबाव देखने को मिला है. पिछले साल के अंत में जब कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे थे, तब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन साल 2021 में जैसे ही कोरोना मामले बढ़े, सोना भी एक बार फिर चढ़ने लगा है.

अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

एनालिस्ट्स और फंड मैनेजर्स सोने की कीमतों को लेकर काफी बुलिश हैं. Motilal Oswal Investment Services का कहना है कि घरेलू बाजार में बजट के बाद कीमतों में प्राइस करेक्शन आया जिससे एक अच्छे लेवल पर खरीदारी का मौका बना, अभी 50,000 रुपये का लक्ष्य सामने है, जो कि 12-15 महीनों में 56,500 रुपये या इसके ऊपर जा सकता है.

इसी के साथ इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार,आज 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47922 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यानी की गुरुवार के मुकाबले 252 रुपये का उछाल आया है. साथ ही चांदी की कीमतें भी बढ़ी हैं, 579 रुपये की बढ़त के साथ चांदी का भाव आज 67,345 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.