पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लगाईं लंबी छलांग, छठे दिन ये रहा बड़े महानगरों का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन के दाम 25-25 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में पहले ही पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं।

केंद्र सरकार यदि एक्साइज ड्यूटी में कुछ कटौती करती है तो आम लोगों राहत मिल सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार यदि सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करती है तो इससे सिर्फ 0.2% ही महंगाई कम होगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार की फिलहाल पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने की कोई इच्छा नहीं है।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपये और 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपये के पार निकला है। गत 04 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपये और डीजल 1.88 रुपये महंगा हो चुका है।

इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़ हैं जबकि दो दिन स्थिर रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़े। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपये, चेन्नई में 93.84 रुपये और कोलकाता में 92.16 रुपये का हो गया।