तेलंगाना में पहली बार हुआ ये, देख लोगो में मचा हडकंप

तेलंगाना के एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हो गई है. यह एक्सीडेंट शनिवार को चेटूर गाँव (Cheetoor village) के पास हुआ.

दरअसल, तेलंगाना में पंचायत राज के मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव (Errabelli Dayakar Rao) की कार इस गांव में पलट गई. कार गाड़ी में कई मंत्री उपस्थित रहे. इस दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गई. मतृक के मृत शरीर की पहचान कर ली गई है.

मृतक की हुई पहचान

मृतक का नम पार्थसारथी (Parthasarathy) बताया गया है. जिनकी आयु 30 वर्ष की थी  वह कार चला रहे थे. वहीं दूसरे मृतक का नाम पूरना (purna) बताया गया है. इनकी आयु 27 वर्ष की बताई गई है जो कि मंत्रिमंडल में सामाजिक मीडिया इंचार्ज थे. दोनो के मृत शरीर को वैसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया  उनकी परिवारवालों को सूचना पहुंचा दी गई है.

मंत्री गनर नरेश घायलों से की मुलाकात

इस  हादसे में घायल हुए सभी लोगों से प्रदेश मंत्री गनर नरेश ने मुलाकात की. घायल हुए सभी लोगों को जगनगन्मा जिले अस्पताल में भर्तियां कराया गया है. मंत्री ने अस्पताल में जाकर सभी से मुलाकात कर सांत्वना दी.

यह एक्सीडेंट कैसे हुआ अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है. वैसे पुलिस इस मुद्दे की छानबीन में जुट गई है.