महाराष्ट्र में आज होगा पहला…, अजित पवार लेंगे शपथ

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होना है महा विकास आघाडी की सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में तीनों ही दलों से कुल 36 मंत्री शपथ ले रहे हैं

 

गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने विधानमंडल भवन में आयोजित प्रोग्राम में सबसे पहले एनसीपी नेता अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई अजित पवार उद्धव ठाकरे सरकार में डिप्टी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे अजित पवार के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता  पूर्व सीएण अशोक चव्हाण ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली

दिलीप वलसे पाटिल (एनसीपी)
इसके बाद एनसीपी के दिलीप वलसे पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली वलसे पाटिल पश्चिम महाराष्ट्र से चुनाव आते हैं वह सातवीं बार एमएलए बने हैं पहले भी महाराष्ट्र सरकार में भिन्न भिन्न पोर्टफोलियों संभाल चुके हैं ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय का पोर्टफोलियों दिलीप वलसे पाटिल के पास जाएगा पाटिल को शरद पवार का विश्वास पात्र माना जाता है

धनंजय मुंडे
भाजपा से पॉलिटिक्स प्रारम्भ करने वाले धनंजय मुंडे ने इस बार अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को हराया था धनंजय मुंडे महाराष्ट्र के मराठवाड़ा रीजन के बीड़ इलाके से आते हैं दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं

विजय वादेत्तीवार
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अगले नेता विजय वादेत्तीवार रहे विजय वादेत्तीवार चिमूल से कांग्रेस के विधायक हैं जोकि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में हैं 1998 में पहली बार विधायक बने थे 2004 के बाद से लगातार जीत रहे हैं ओबीसी समाज से आते हैं

अनिल वसंतराव देशमुख
नागपुर की कटौल विधानसभा से विधायक है विदर्भ क्षेत्र में एनसीपी के नेता हैं शरद पवार के करीबी माने जाते हैं विदर्भ में एनसीपी की पैठ बनाने में अहम किरदार है पहले भी कई सरकारों में मंत्री रहे हैं

आज हो रहे शपथ ग्रहण में कांग्रेस पार्टी के कोटे से 10  एनसीपी के कोटे से 13  शिवसेना के कोटे से 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं आज होने वाले शपथ ग्रहण में 26 कैबिनेट,  10 राज्यमंत्री शपथ लेंगे आज होने वाले शपथ ग्रहण में परिवारवाद की झलक साफ दिखाई दे रही है