दिल्ली में सामने आया ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला , तंजानिया से लौटा है मरीज

दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती यह 37 वर्षीय मरीज हाल ही में तंजानिया से लौटा था। फिलहाल उसमें कोई गम्भीर लक्षण नहीं हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन का यह पांचवां मामला सामने आया है।

कर्नाटक में ओमिक्रॉन के पहले दो मामले सामने आए। शनिवार को संक्रमण का तीसरा और चौथा मामला गुजरात के जामनगर और महाराष्ट्र के डोंबिवली से सामने आया था। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोकने का आग्रह किया था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस मिला है। अब तक कोविड के लिए कोविड पॉजिटिव पाए गए 17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमिक्रॉन संक्रमित इस मरीज को भी एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। हमने उनको अलग से वार्ड में आइसोलेट किया हुआ है।

जैन ने बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP अस्पताल में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं। 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई है जिसमें से 1 ओमिक्रोन का मरीज लग रहा है। फाइनल रिपोर्ट कल आएगी। हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमिक्रॉन केस है।