इस राज्य में कोरोना संदिग्धों की मौत को छुपाने के लिए चोरी-छिपे लाशों को लगा रहे आग, इस BJP सांसद ने किया खुलासा…

वेस्ट बंगाल की दार्जिलिंग सीट से BJP सांसद राजू बिष्ट ने ममता बनर्जी सरकार पर कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े छिपाने का इल्जाम लगाया है। BJP सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि कोविड-19 के आंकड़ों को छिपाने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में 5 डॉक्टरों की एक कमेटी बना रखी थी।

उन्होंने कहा है कि कोविड-19 संदिग्धों की मौत होने पर पुलिस रात में 12 बजे चोरी-छिपे लाशों को जला देती है। जिससे राज्य की जऩता में आक्रोश है।जनता ने गुस्से में आकर पुलिस की गाड़ियां जला दीं थीं। कई पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी भी हुए थे।

BJP सांसद ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि #LOCKDOWN के दौरान धर्म विशेष के कुछ क्षेत्रों में मऩमानी करने की छूट दी गई है। #LOCKDOWN का पालन न होने से हालात खराब हो रहे हैं। सही खबरें दिखाने वाले मीडिया संस्थानों को सरकार से जुड़े लोग धमका रहे हैं।